Posted inGeneral News

मनरेगा श्रमिकों को बांटे मास्क

कोविड-19 की सरकारी एडवाइजरी का पालन करते हुए

सीकर,[विजेन्द्र सिंह दायमा] बाय में चल रहे मनरेगा कार्यों में श्रमिकों को ग्राम पंचायत बाय द्वारा मास्क वितरण किए गए। ग्राम विकास अधिकारी अर्जुन लाल वर्मा व कनिष्ठ सहायक सीताराम लोरा ने बताया कि कोविड-19 की सरकारी एडवाइजरी का पालन करते हुए ग्राम पंचायत में बांड्या जोड़ा व गोचर भूमि ब्राह्मणों के खेत के पास तालाब खुदाई का कार्य चल रहा है। कोविड-19 की सरकारी एडवाइजरी का पालन करते हुए मजदूरों ने मास्क लगाकर व सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखते हुये ग्रुप में काम ना करा कर एक एक श्रमिक को माप के अनुसार कार्य करवाया जा रहा है तथा बार बार साबुन से हाथ धुलवाये जाते है। ग्राम विकास अधिकारी अर्जुन लाल वर्मा ने बताया कि कोविड -19 के सरकारी आदेशों के अनुसार श्रमिकों का टास्क पुरा होने पर नाप कर के कार्यस्थल से छुट्टी कर दी जाती हैं !