Posted inGeneral News

मनसुरी समाज का सामुहिक विवाह सम्मेलन कल

चौथा इज्तिमाई शादी सम्मेलन में  14 जोडों का होगा निकाह

दांतारामगढ़ (लिखासिंह सैनी) दांता कस्बे की ईदगाह में कल रविवार को चौथी बार  मनसुरी ( तेली ) समाज के सामुहिक विवाह सम्मेलन में 14 जोडों का निकाहा कराया जायेगा । वर वधू पक्ष से 25 हजार रुपये सहयोग राशि ली गई है बाकी रुपये  मनसुरी तेली समाज वहन करेगा। तेली समाज का चौथी बार इज्तिमाई शादी सम्मेलन आयोजित हो रहा है। जो दांता कस्बे में पहली बार हो रहा है जिसकी वजह से युवाओं में काफी उत्साह देखा गया है। ईदगाह में सामुहिक विवाह सम्मेलन की तैयारीया जोर शोर से चल रही है।