Posted inGeneral News

मारोठ में बंदर का आतंक

बंदर के खोफ से बच्चों के मन में बैठा डर

सुरेरा(अर्जुनराम मुंडोतिया) निकटवर्ती मारोठ कस्बे में पिछले कई महीनों से बंदर के आतंक व काटने से करीब सौ से डेढ़ सौ बच्चे चोटिल और घायल हो चुके हैं लेकिन बार-बार अवगत कराने के बावजूद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है। दो दिन पहले मुकुट सोमानी के पुत्र पवन सोमानी अपनी छत पर कुछ काम के लिए गया था अचानक बंदर ने पवन पर झपट्टा मारा बच्चा अपनी छत से नीचे गिर गया गिरने से बच्चे के गंभीर चोटे आई थी। डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार करके बच्चे को कुचामन रेफर कर दिया गया ओर आज शनिवार को फिर खुशी माली ओर अलिसा लुहार को बंदर ने काट कर घायल कर दिया। इस तरह की घटनाएं सुनने और देखने के बाद बच्चे सहम से गए हैं पर प्रशासन की ओर से कोई कार्यवाही नहीं हो रही।