Posted inGeneral News

मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई गाड़ी ऑडी

सिंघाना में

सिंघाना [प्रशांत ] कस्बे में आज शनिवार को ऑडी मोटर्स शोरूम पर मारुति सुजुकी की नई गाड़ी ऑडी की विधिवत लॉन्चिंग की गई। प्रबंधक सरजीत सैनी ने बताया कि नई ऑल्टो गाड़ी में नए बेहतरीन पिक्चर्स हैं जैसे एयर बैग, प्रोड बंपर, रिवर्स सेंसर व्हाट में बदलाव करते हुए गाड़ी को अधिक आकर्षक व सुविधाजनक बनाया गया है। इस मौके पर बैंक ऑफ बड़ौदा सिंघाना के प्रबंधक अरविंद कुमार शर्मा तथा प्रतिष्ठित समाजसेवी श्री सिंह राम बल्लभ दा की अध्यक्षता में नई गाड़ी का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर सुभाष, प्रदीप, महेंद्र, जोगा लाल, उपसरपंच दाता राम भाटी, सज्जन कुमार झुनझुनवाला व अनिल कुमार शर्मा आदि उपस्थित थे।