Posted inGeneral News

मास्क, सैनिटाइजर किए वितरण

मंडी प्रांगण में

श्रीमाधोपुर(महेंद्र खडोलिया) कस्बे के मंडी प्रांगण सुबह थोक सब्जी मंडी लगने वाली जगह पर पीडी सैनी के नेतृत्व में मास्क, सैनिटाइजर का वितरण किया गया। राजू बागवान ,शोलू सैनी ने बताया कि गुरुवार सुबह 7 बजे पीडी सैनी के सानिध्य में उपखंड अधिकारी लक्ष्मीकांत गुप्ता, एसआई गिरधारी लाल डीग्वाल व पुलिस स्टाफ की मौजूदगी में मास्क, सैनिटाइजर का वितरण किया गया। जिसमें सैकड़ों लोगों ने मास्क सैनिटाइजर का लाभ उठाया व सोशल डिसपेंसी का विशेष ध्यान रखा गया ,वही उपखंड अधिकारी लक्ष्मीकांत गुप्ता ने बताया कि सभी लोगों को मास्क पहनना जरूरी ,सोशल डिस्पेंसरी का भी ध्यान रखा जाए, वही सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने से कोरोना नहीं फैलने की बात कही ।इस अवसर पर कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार, रामस्वरूप ,यश सतीजा, महेंद्र सिंह गोदारा, बंसीलाल बिंवाल ,मकसूद अली ,मुकेश कुमार सैनी सहित कई लोग मौजूद थे।