Posted inGeneral News

मतदाता जागरूकता हेतु साईकिल रैली निकाली

शपथ ग्रहण भी आयोजित

लोकसभा चुनाव के तहत मतदाता जागरूकता संबंधी गतिविधियों के अंतर्गत झुंझुनू जिला प्रशासन की ओर से आज शुक्रवार को एस एस मोदी विद्यालय से साईकिल रैली निकाली गई। रैली को उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र अग्रवाल व जिला परिषद सीईओ राजपाल सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में मतदान संबंधी बैनर लगी साईकिलों पर सवार विद्यार्थी, आमजन, अधिकारी-कर्मचारियों के साथ-साथ मतदाता जागरूकता रथ, विद्यालय की बसें व चुनाव गीत बजाते डीजे भी शामिल थे। रैली विद्यालय से आरम्भ होकर बस स्टेण्ड पर पहुंची, जहां उस पर फूलों की वर्षा की गई। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि बच्चे अपने अभिभावकों व पड़ौसियों को मतदान करने का आग्रह करें। जिला परिषद सीईओ राजपाल सिंह ने कहा कि बच्चे सबसे अच्छे संदेश वाहक होते हैं, वे मतदान के लिए आमजन को प्रेरित करें। उन्होंने शाला स्टाफ से कहा कि वे स्वयं भी मतदान करें तथा अन्य को भी प्रोत्साहित करें, जिससे जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ सके। इस अवसर पर विद्यार्थियों को मतदाता जागरूकता संबंधी शपथ दिलाई गई व कला जत्थे द्वारा मतदाता जागरूकता संबंधी गीत प्रस्तुत किए गए। समारोह में महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्यौला, मनीष अग्रवाल, शाला प्राचार्य अरविंद त्रिपाठी, दलीप सिंह, सीओ स्काउट महेश कालावत, नवीन कुमार सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।