Posted inGeneral News

मतदाता जागरूकता अभियान

नगर परिषद मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु

सीकर, नगर परिषद मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए आज रविवार को विशेष अभियान के अन्तर्गत बी. एल. ओ. वार्ड बूथ पर सुबह 9-6 बजे तक फाॅर्म जमा किए गये । मतदाता जागरूकता अभियान में नायक विकास सेवा समिति के अध्यक्ष विनोद नायक के नेतृत्व में­ मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने व सत्यापन के लिए लोगो को प्रेरित कर व अभियान में सहयोग कर रहे है । इस अवसर पर वार्ड सात बी. एल. ओ. हीरालाल शर्मा, गीता देवी, सेवा समिति के सदस्य विमल कुमार टांक, आशा नायक, अजय नायक विजय नायक मौजूद थे।