Posted inGeneral News

मीम – भीम एकता मंच की बैठक आयोजित

अंबेडकर भवन झुंझुनू में

झुंझुनू, आज रविवार को अंबेडकर भवन झुंझुनू में मीम भीम एकता मंच की बैठक मांगीलाल मंगल की अध्यक्षता में हुई । जिसमें यह तय किया गया कि समाज में भाईचारा बने एकता बने और जो दलीतो पर अत्याचार हो रहे है उसका दोनों समाज मिलकर विरोध करेंगे। एक दूसरे का सहयोग करेंगे और मीम भीम की मीटिंग सभी ब्लॉक्स में करेंगे ऐसा निर्णय लिया। इस दौरान गिरधारी लाल कटारिया,बलबीर सिंह काला, प्रोफेसर जयलाल सिंह,मोहम्मद इब्राहिम, भागीरथ नेमीवाल, रामानंद आर्य ,अली हसन,मनीराम देवरोड, खान इम्तियाज़ खान, सीताराम बास बुडाना, वीरेंद्र सिंह, खालिद हुसैन, सलाउद्दीन खान, इम्तियाज खान, यूनुस अली भाटी, मोहम्मद आमीन भाटी,डॉक्टर मोहम्मद अशफाक,मोहम्मद सलीम गहलोत,गुलझारीलाल लुनिया ,साकिर हुसैन,सुभाषचंद्र मारीगसर, संजय शास्त्री, रामकरण नारनोलिया ,खुर्शीद हुसैन गोहर ,आरिफ खान, वस्तुराम वाहिदपुरा,मुराद अली फरियाद अली आदि उपस्थित थे।