Posted inGeneral News

मेहनत की कमाई जनहित में लगाना सराहनीय – गर्ग

भरत गौड़ का किया अभिनन्दन

चूरू, एसडीएम अवि गर्ग ने कहा है कि अपनी मेहनत की कमाई को परोपकार के कार्य में लगाना सराहनीय कार्य है और ऎसा करने वाले व्यक्ति का सदैव सम्मान होता है। एसडीएम गर्ग आज शुक्रवार को मुख्य जिला जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) कार्यालय कक्ष में लोहा के युवा समाज सेवी भारत गौड़ द्वारा करवाए गए सौंदर्यीकरण कार्य के लोकार्पण अवसर पर विचार व्यक्त कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि चूरू क्षेत्र में सार्वजनिक हित में पैसा लगाने की एक अच्छी परम्परा है और बड़े-बड़े कार्य भामाशाहों ने करवाए हैं। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी संपत राम बारूपाल ने भारत गौड़ की सराहना करते हुए कहा कि उनके द्वारा जनहित एवं शैक्षणिक विकास के लिए अनेक कार्य करवाए गए हैं, जो महत्त्वपूर्ण बात है। इस दौरान ग्राम लोहा में विद्यालय के भौतिक विकास में उल्लेखनीय योगदान करने व जिला शिक्षा अधिकारी ( माध्यमिक) कक्ष का र्जीणोद्धार करने पर भरत गौड़ का अभिनन्दन किया गया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, लोहा के प्रधानाचार्य कुलदीप व्यास ने गौड़ द्वारा करवाये गये विविध कार्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर गौड़ का अभिनंदन माल्यार्पण, शॉल, साफा, स्नेह भेंट व अभिनन्दन पत्र भेंटकर किया गया। इस दौरान सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, भरत गोदारा, ओमप्रकाश मीणा, सहायक लेखाधिकारी रामकिशन, विद्याधर पूनिया, विजेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।