Posted inGeneral News

परिवहन राज्य मंत्री कल आएंगे अरड़ावता

चुरू से रवाना होकर

झुंझुनूं, परिवहन एवं सड़क सुरक्षा राज्य मंत्री बृजेन्द्र सिंह ओला 26 जनवरी को दोपहर 12.15 बजे चुरू से रवाना होकर दोपहर 2 बजे अरड़ावता पहुंचेंगे। ओला रात्रि विश्राम अरड़ावता में करेंगे। जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह ने बताया कि 27 जनवरी को राज्य मंत्री प्रातः 11.30 बजे अरड़ावता से रवाना होंगे और दोपहर 12.15 बजे झुंझुनू सर्किट हाउस आएंगे यहां से वे जयपुर के लिए रवाना होंगे।