Posted inGeneral News

मंढी वाले बाबा स्वरूप नाथ का जागरण कल

भन्डारा सोमवार को

सिंघाना(हर्ष स्वामी) कस्बे की पहाड़ी पर स्थित मंढी वाले बाबा स्वरूप नाथ का जागरण कल होगा तथा भन्डारा सोमवार को होगा। हरिराम सर्राफ ने बताया कि बाबा का रविवार रात को जागरण होगा। जिसमें रश्मि यादव सोनीपत इंद्रजीत नीमराणा राधिका रोहतक व देवकीनंदन डांगी बागपत की पार्टी भजनों की प्रस्तुति देगी। जिसमें आसपास के गांव के लोग जात जङूले व धोक लगाने पहुंचेंगे।