Posted inGeneral News

मनरेगा लोकपाल महावीर प्रसाद तोगड़िया ने सिंघाना पंचायत समिति में ली बैठक

ग्राम विकास अधिकारियों के साथ

झुंझुनूं, मनरेगा लोकपाल महावीर प्रसाद तोगड़िया ने झुंझुनूं जिले के सिंघाना पंचायत समिति में ग्राम विकास अधिकारियों के साथ बैठक लेते हुए उन्हें मनरेगा के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। लोकपाल ने मनरेगा में श्रमिकों के मानदेय की स्थिति और कार्य की पूर्णता के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए वस्तु स्थिति की जानकारी ली। बैठक में अमृत सरोवर के लक्ष्य 15 अगस्त तक पूरा करने के बारे में भी विस्तार से चर्चा हुई। गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा मनरेगा में अनियमितताओं और भ्रष्टाचार की‌‌ शिक़ायतों‌ पर सुनवाई कर को मनरेगा कार्य को और अधिक गति देने के लिए लोकपाल की नियुक्ति की गई है। कोई भी व्यक्ति जिला परिषद में लोकपाल कार्यालय में मनरेगा में आ रही कोई समस्या, अनियमितता या भ्रष्टाचार की शिकायत दर्ज करवा कर न्याय प्राप्त कर सकता है।