Posted inGeneral News

मोब लीचिंग के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा

भीम सेना एवं मीम सेना के संयुक्त तत्वावधान में

झुंझुनू जिला मुख्यालय पर आज शुक्रवार को भीम सेना एवं मीम सेना के संयुक्त तत्वावधान में देश में बढ़ रही मोब लीचिंग के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया। अंबेडकर पार्क में हुई सभा में वक्ताओं ने मोब लीचिंग की घटना पर आक्रोश व्यक्त किया। इसके बाद अंबेडकर पार्क से कलेक्ट्रेट तक नारेबाजी करते हुए भीम सेना एवं मीम सेना के कार्यकर्ता पहुंचे। वहां पर कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर पहुंचकर भीम सेना व मीम सेना के लोगो ने जय भीम जय मीम के साथ इन्साफ दो इन्साफ दो के जमकर नारे लगाए इसके बाद जिला कलेक्टर रवि जैन को प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री के नाम पर ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि हाल ही में हुई झारखंड में तरबेज अंसारी की हत्या करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए एवं देश में बढ़ रही मोबलीचिंग की घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठाए जाएं। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक एम डी चौपदार ने बताया कि झारखण्ड में हुई मोब लीचिंग की घटना में तरबेज अंसारी को मार मार दिया गया उसमे अंसारी का कसूर था कि नहीं था इसका फैसला करने का हक़ भीड़ को नहीं है इसके लिए न्याय पालिका है। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग भी कि झारखण्ड सरकार को कड़ी करवाई के लिए प्रदेश की सरकार पत्र भी लिखे। वही भीम सेना के सुरेंद्र मेघवाल ने बताया कि यदि शीघ्र ही कार्रवाई नहीं होती है तो भीम सेना व मीम सेना पुरे देश भर में आंदोलन करेगी तथा हम दो अप्रेल को दोहराने की ताकत भी रखते है।