Posted inGeneral News

मोदी वो प्रधानमंत्री है जो सच में 56 इंच का सीना रखता है – सरोज पांडे

शहर में आज संजीवनी पैलेस में भाजपा का युवा संसद सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमे भाजपा की राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पांडे ने शेखावाटी शहीदों की वीर भूमि को प्रणाम करते हुए कहा है कि यहां से तीन सौ से अधिक शहीदों ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहूति दी है। मैं सौभाग्यशाली हूँ कि मुझे यहां आने का मौका मिला है और ये मौका मुझे मेरी पार्टी ने दिया है। उन्होंने युवाओं से कहा कि हर कोई उम्र को अपनी मुठ्ठी में बांध कर रखना चाहते हैं, ये वो अवस्था में जिसे हम ताकत से पकडऩे की कोशिश करते हैं। युवावस्था जीवन की सबसे अनमोल व सबसे अच्छी अवस्था है। हमें अपनी ऊर्जा का उपयोग देश की उन्नति के लिए करना चाहिए। इस समय राष्ट्र को सबसे अधिक अपेक्षा है तो वो युवाओं से है। सीकर की ये धरती पुलवामा में हुए शहीदों को समझती है जहां पर सबसे अधिक युवा शहीद हुए है। उन्होंने कहा कि जीवन के यदि कोई हीरो है तो वो पुलवामा के वो शहीद है, जिन्होंने सच में इस देश के मस्तक को ऊँचा किया है। उन्होंने कहा कि देश की अपेक्षाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जरूर पूरा करेंगे। इससे पहले देश के किसी भी प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान की ओर जाने वाली पानी को मोडऩे का काम नहीं किया। मोदी वो प्रधानमंत्री है जो सच में 56 इंच का सीना रखता है और कहते ही नहीं करके भी दिखाते हैं, सर्जिकल स्ट्राइक करके उन्होंने इस बात को साबित भी किया। उन्होंने देश की सेना को खुली छूट दी है और जल्द ही हम पुलवामा का हिसाब बराबर करते हुए शहीदों का बदला लेंगे। इस दौरान सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी ने कहा कि राजनीति में आने के लिए युवाओं को पहले अपनी बूथ जीतना होगा। भाजयुमो का प्रत्येक कार्यकर्ता मजबूती के साथ चुनावों की तैयारियों में लग जाये। युवा संसद सम्मेलन को जिला प्रमुख अर्पणा रोलन, यूआईटी के पूर्व चेयरमैन हरिराम रणवां, पूर्व विधायक रतनलाल जलधारी आदि ने भी संबोधित किया।