Posted inGeneral News

एक लाख से अधिक नौकरियां अगले 2 साल में दी जाएंगी – मंत्री ममता भूपेश

नौजवानों से की वैकेंसीज का लाभ उठाने की अपील

झुंझुनू, जिले के दौरे पर आई मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि पिछले 3 वर्षों में राज्य सरकार ने 1 लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी प्रदान कर रोजगार प्रदान किया है, वहीं 1 लाख से अधिक नौकरियां अगले 2 साल में दी जाएंगी। कुल 2 लाख सरकारी नौकरियां 5 वर्ष में देने का अभूतपूर्व कार्य राज्य सरकार ने किया है। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वे इन रिक्तियों की तैयारी करें और रोजगार के मिल रहे अवसर का लाभ उठाएं। उन्होंनें राज्य सरकार द्वारा स्वरोजगार के लिए चलाई जा रही योजनाओं का भी लाभ उठाने की अपील की।