Posted inGeneral News

मौन जुलूस निकालकर टिवंकल को दी श्रद्धांललि

विरोध जताया

सरदारशहर,अलीगढ़ में हुई मासूम बच्ची के साथ अत्याचार व हत्या करने को लेकर शहर में रोष है। सर्व समाज के लोगों ने ताल मैदान से मौन जुलूस निकालकर गांधी चौक पर टिवंकल को श्रद्धांललि देकर अपना विरोध जताया। सर्व समाज के सैकड़ों लोगों ने सरकार से मांग की है कि देश में हो रही ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए इस पर कड़ा कानून बनाकर दोषियों को फांसी की सजा दी जाये जिससे देश में ऐसी घटना करने वाले सौ बार सोचे। सपना लुणिया ने बताया कि उस मासूम को कुछ पता नही था ऐसा तो पशु भी नही करता जो आज इन्सान कर रहा है। आज इन्सान पशु से भी ज्यादा खराब हो गया है। सरकार इस पर विचार करे। गांधी चौक में केंडल जला कर सभी ने श्रद्धाजंलि अर्पित की।