Posted inGeneral News

मृतक की मुआवजा राशि पिता के खाते में जमा

भारतीय राजदूतावास रियाद से

चूरू, भारतीय राजदूतावास रियाद से चूरू जिले के ग्राम आसलू निवासी मृतक अलताफ खान की प्राप्त बकाया मुआवजा राशि 15 हजार 268 रूपये का भुगतान उनके उत्तराधिकारियों को करने हेतु राजकीय मद ‘‘विदेशों में दुर्घटनाग्रस्त भारतीय‘‘ में जमा करवा दी गई है। जिला कलक्टर प्रदीप के गावंडे द्वारा जारी आदेशानुसार चूरू तहसीदार से प्राप्त जांच रिपोर्ट के आधार पर मुआवजा राशि मृतक के पिता जंगशेर खान के एसबीआई चूरू में संधारित बचत खाता में जमा करवा दी गई है।