Posted inGeneral News

मुकदमे रद्द करवाने व सरकारी नौकरी की मांग को लेकर दिया ज्ञापन

दो अप्रैल को अनुसूचित जाति के आंदोलन के संदर्भ में

झुंझुनू, आज भीम आर्मी के द्वारा अतिरिक्त जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि 2 अप्रैल 2018 में आंदोलन के दौरान समाज के युवकों पर लगे हुए मुकदमों को रद्द करवाने एवं मृतकों के परिजन को सरकारी नौकरी तथा उचित मुआवजे की मांग की गई है। ज्ञापन में लिखा गया कि विधानसभा चुनाव 2018 के पूर्व में कांग्रेस पार्टी ने केस रद्द करवाने का वादा किया था जो कि आज तक पूरा नहीं हुआ है। इस संदर्भ में किसी भी परिवार को ना तो कोई सरकारी नौकरी ना उचित मुआवजा मिला है। इसको लेकर प्रदेश के तहसील स्तरों पर कई बार ज्ञापन भी दिए जा चुके है तथा जयपुर में भी धरना प्रदर्शन किया जा चूका है। उस दौरान युवकों पर लगे मुकदमे रद्द करने व आंदोलन में शहीद हुए परिवारों को सरकारी नौकरी, उचित मुआवजे की मांग मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से की गई है।