Posted inGeneral News

मुख्यमंत्री गहलोत ने सीकर सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती से कोरोना के हालत पर की चर्चा

गौशालाओं को शीघ्र अनुदान जारी करके चारे की गाडिय़ों को अनुमति प्रदान करने के लिए किया आग्रह

सीकर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज सोमवार को सीकर सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती से फोन पर बात करके सीकर में कोरोना के हालात पर चर्चा की। सीकर सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने बताया कि स्थानीय लोगों के सहयोग से लॉकडाउन काफी सफल हो पाया है। लोग घरों में ही रहकर प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं। आशा है जल्दी ही इस वैश्विक महामारी पर भारत देश विजय पा लेगा। सांसद ने मुख्यमंत्री को बताया कि कोरोना के चलते गौशालाओं में चारे की व्यवस्था नहीं हो पा रही है। गौशालाओं को शीघ्र अनुदान जारी करके चारे की गाडिय़ों को अनुमति प्रदान करें ताकि गौधन को बचाया जा सके। इसके अलावा सांसद ने मुख्यमंत्री को बताया कि सीकर लोकसभा क्षेत्र में प्याज का भारी उत्पादन हुआ है और वह प्याज लॉकडाउन की वजह से बाहर नहीं जा पा रहा है जिससे किसानों को भारी र्आथिक नुकसान के साथ-साथ प्याज भी खराब हो रहें है। इसलिए सीकर के प्याज को बाहर भिजवाने के लिए प्याज की गाडियों को अनुमति प्रदान करवाये ताकि किसानों को समय पर उचित मूल्य मिल सके। सांसद ने इस समस्याओं के संबंध में पत्र लिखकर भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को इन सबसे अवगत कराया है तथा जल्द समाधान करने के लिए आग्रह किया है।