Posted inGeneral News

मुख्यमंत्री की घोषणा के साथ ही सरदारशहर में आतीशबाजी कर खुशियां मनाई

कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहूल गांधी द्वारा राजस्थान में अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री एवं सचिन पायलेट को उपमुख्यमंत्री बनाने की घोषणा करते ही स्थानीय कार्यकत्र्ताओं ने जगह जगह आतीशबाजी कर खुशियां मनाई। गांधी चौक , मौती चौक, इमामबाड़ा आदि अनेक स्थानो पर कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने जम कर आतिशबाजी की और लडू बांट कर खुशी मनाई। गिरधारीलाल जोशी, शिवरत्तन सर्राफ, महबूब कीलाणिया, कमल पुजारी, अर्जुन बागड़ी, मौनिका सैनी, मुरलीधर कम्मा, ताराचंद सैनी, शंकर बागड़ी, बाबूलाल सैनी, शंकर बागड़ी, शेखर सैनी, भवानीशंकर बालाण, भंवरलाल गड़वाल, विकास कुमार सैन, पुनम सैनी, दिलीप जाट, अजय सारण, बाबूलाल आदि कार्यकर्ता सम्मलित थे ।