Posted inGeneral News

मुक्तिधाम में किया जा रहा है निरंतर श्रमदान का कार्य

लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट द्वारा

झुंझुनू,[अंजनी स्वामी] लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट झुंझुनू द्वारा श्री गोपाल गौशाला के पास मुक्तिधाम में श्रमदान का कार्य चौथे दिन भी किया गया पदाधिकारियों द्वारा श्रमदान का कार्य निरंतर चल रहा है जिसके तहत ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं ने साफ-सफाई की और सभी घास एवं फूस को एक जगह इकठ्ठा कर जलाया गया। ट्रस्ट के संरक्षक पुजारी झाबरमल शर्मा ने बताया कि यह कार्य भविष्य में आगे तक चलता रहेगा। इस प्रकार श्रमदान के कार्य में तहसील प्रभारी अंकित हिसारीया एवं संयोजक नारायण पांडे, अध्यक्ष शुभम दाधीच, राकेश शर्मा, सुरेश सैनी, कमल शर्मा, हरीश शर्मा, रमन वर्मा आदि कार्यकर्ताओं ने श्रमदान किया।