Posted inGeneral News

नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में सडक़ों पर उतरे लोग

सुजानगढ़ में

सुजानगढ़, नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हजारों की संख्या में लोग आज सडक़ों पर उतरे और कानून को देशविरोधी बताते हुए वापस लिये जाने की मांग की। हजारों की संख्या में लोग ईदगाह मस्जिद से जुलूस के रूप में रवाना हुए और वहां से रैली के रूप में लाडनू बस स्टेंड, गांधी चौक, गांधी बालिका, पुलिया चौक आदि स्थानों से होकर भारत संचार निगम लिमिटेड कार्यालय के बाहर पहुंचे और भारत माता की जय, वंदेमातरम के नारों के साथ नारेबाजी करते हुए सीएए बिल को वापस लिये जाने की मांग राष्ट्रपति से की। तंजीम उलमा ए अहले सुन्नत सुजानगढ़, तरीक उलमाए हिंद जयपुर की सुजानगढ़ शाखा, मुस्लिम महासभा व सर्वसमाज की ओर से आयोजित की गई रैली व प्रदर्शन के दौरान भारत का तिरंगा लहराते हुए लोगों ने बेरोजगारी से चाहिए आजादी, भगतसिंह वाली चाहिए आजादी के नारे भी काफी देर तक लगाये। वहीं शांतिपूर्वक हुए प्रदर्शन के दौरान उप पुलिस अधीक्षक नरेंद्र शर्मा, सीआई सत्येंद्र कुमार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता व आरएसी के जवान रैली के साथ चल रहे थे। शाहीद खान, इकबाल खान ने रैली को सफल बनाने के लिए लोगों का आभार जताया। वहीं उप सभापति बाबूलाल कुदीप, हाजिफ अब्दुल सलाम खिची, पार्षद ईकबाल खान, अमित मारोठिया, सुरेंद्र भार्गव, शाहीद खान आदि ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर राष्ट्रपति से कानून को वापस लिये जाने व एनआरसी देश में नहीं लागू किये जाने की मांग की।