Posted inGeneral News

नगरपरिषद के दस्ते ने अतिक्रमण हटाया

स्थानीय नगरपरिषद के दस्ते ने शुक्रवार दोपहर बाद स्टेशन रोड़ पर अस्थाई रूप से बने अतिक्रमण हटाये। इस दौरान टीम ने अनेक जगहों पर लगाये गए पोस्टर उतारे। वहीं शास्त्री प्याऊ के पास स्थित एक मिठाई की दुकान के बाहर लगे फाईबर के छज्जे को भी जेसीबी से गिराया। स्वच्छता निरीक्षक संदीप सारण, प्रभारी मोहनलाल शर्मा, सहायक स्वच्छता निरीक्षक मुन्नालाल मीणा के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने गई टीम ने 12 दुकानों के आगे अतिक्रमण पाया और कुल 5,700 रूपये पैनल्टी के तौर पर वसूले हैं। अतिक्रमण हटाने वाली टीम ने एक जेसीबी मशीन, टे्रक्ट ट्रोलियां भी साथ ले रखी थीं। वहीं अनेक सफाईकर्मी दस्ते के साथ चल रहे थे, जिन्होंने 4 हाथ ठेले भी जब्त किये गये हैं।