Posted inGeneral News

नगर परिषद का फोगिग एवं छिडकाव अभियान जारी

नगर परिषद सभापति पायल सैनी के निर्देश पर

चूरू, चूरू नगर परिषद सभापति पायल सैनी के निर्देश पर नगर परिषद के सहायक अभियन्ता अच्युत धर द्विवेदी की टीम द्वारा शहर के मुख्य मार्गो एवं प्रमुख सर्किलों पर कोरोना से बचाव हेतु चलाया जा रहा अभियान आज गुरूवार को भी जारी रहा। नगर परिषद आयुक्त द्वारका प्रसाद ने बताया कि सभापति के निर्देशानुसार आज गुरूवार को ऑटो टीपरों के माध्यम से डेल्टा मेथ्रिन 1.25 प्रतिशत यूएलबी कीटनाशक निवारण दवा से फोगिंग मशीन द्वारा फोगिंग की जा रही है, वही जेटिग एवं फायर की गाडीयों के द्वारा सोडियम हाईपो क्लोराईट के द्वारा कोरोना से बचाव की दवा का छिड़काव करवाया जा रहा है। नगर परिषद सभापति पायल सैनी ने आमजन से अपील की है कि राज्य सरकार द्वारा घोषित धारा 144 का अक्षरशः पालन करते हुए समूह के रूप में एकत्रित न हो, कोरोना का बचाव ही इसका उपाय है।