Posted inGeneral News

नगरपरिषद ने की अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई

नगरपरिषद आयुक्त बसंत कुमार सैनी के निर्देशों पर

सुजानगढ़, नगरपरिषद आयुक्त बसंत कुमार सैनी के निर्देशों पर स्थानीय स्टेशन रोड़ पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान सफाई निरीक्षक कलजीतसिंह के नेतृत्व में सफाईकर्मियों व जमादार की टीम ने घंटाघर से लेकर रेलवे स्टेशन तक अतिक्रमण हटाया। सफाई निरीक्षक कलजीतसिंह ने बताया कि 10 दुकानों का सामान जब्त किया गया है। वहीं 32 सौ रूपये के चालान भी काटे गये हैं और लोगों को पाबंद किया गया है, कि वो अतिक्रमण न करें। वहीं सफाई निरीक्षक का कहना है कि हर सप्ताह अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जायेगी।