नगरपालिका के समस्त सफाई कर्मचारियों को जैकेट वितरण की

एचसीएल कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर महेंद्र्कुमार नाहटा द्वारा

सरदारशहर, क्षेत्र के जाने-माने भामाशाह व समाजसेवी माणिकचंद नाहटा के सुपुत्र एचसीएल कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर महेंद्र्कुमार नाहटा द्वारा नगरपालिका के समस्त सफाई कर्मचारियों को जैकेट वितरण कर इस भयंकर ठंड में राहत दिलाई है। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पालिका अध्यक्ष सुषमा पींचा व उपाध्यक्ष मुरलीधर सैनी व उनके प्रतिनिधि दिनेश कुमार उपाध्याय द्वारा समस्त सफाई कर्मचारियों को जैकेट वितरण की गई। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष द्वारा साफा व प्रतीक चिह्न व सम्मान पत्र देकर के भामाशाह प्रतिनिधि को सम्मानित किया गया।