Posted inGeneral News

नागरिक अभिनन्दन एवं सम्मान समारोह आयोजित

आईएएस में चयन होने पर

तारानगर [विशाल आसोपा ] तारानगर के वर्तमान उपखण्ड अधिकारी रामनिवास बुगालिया का आईएएस में चयन होने पर तारानगर के चौधरी महाविद्यालय में हरिसिंह बेनीवाल व संस्था प्रधान राजवीर चौधरी के नेतृत्व में जाट समाज के लोगों द्वारा नागरिक अभिनन्दन एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम उपस्थित समाज के लोगों ने बुगालिया का साफा पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर व माल्यार्पण कर तथा श्री फल देकर सम्मानित किया गया। उपखण्ड अधिकारी बुगालिया ने भी अपने सम्मान कार्यक्रम में सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर महासिंह सिहाग, तिलोक कस्वां, हवासिंह सांगवान, राजेन्द्र सहारण, रामस्वरूप झाझड़िया, हड़मान कस्वां, कृष्ण सहारण, रामकुमार पाडंर, जयपाल धुँवा, संजय सिहाग, देवकरण सहित जाट समाज के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।