Posted inGeneral News

नगरपालिका में लगाया हर्बल सेनेटाइजर चैम्बर

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए

श्रीमाधोपुर,[महेंद्र खडोलिया] कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए नगरपालिका द्वारा पालिका परिसर में हर्बल सेनेटाइजर चैम्बर आज मंगलवार को लगाया गया। ईओ रजत जैन ने बताया कि पालिका कर्मचारी, सफाई कर्मचारी सहित पालिका परिसर में आने वाले आमजन लोगो को इस चैम्बर में सेनेटाइटर कराने के बाद कार्यालय में प्रवेश दिया जाएगा। चैम्बर में हर्बल सेनेटाइजर का उपयोग किया जाएगा ताकि शरीर पर किसी प्रकार का नुकसान नही पहुंचे। सेनेटाइजर चैम्बर का उद्घाटन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रक्षपाल स्वामी, राकेश तिवाड़ी, पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील पुरी, पार्षद राजेश कुमार, जितेन्द्र पंजाबी, जेईएन लोकेश निठारवाल, कैलाशचंद शर्मा, कार्यवाहक स्वास्थ्य निरीक्षक शशिकांत शर्मा की मौजूदगी में फीता काटकर किया गया।