Posted inGeneral News

नाकाबंदी तोड़ फरार हुई पिकअप का पीछा कर जब्त की लाखों की अवैध शराब

राजलदेसर पुलिस ने

राजलदेसर,[सुभाष प्रजापत] अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई में राजलदेसर पुलिस को आज अलसुबह बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने बिना नंबरों की पिकअप का करीब चार किलोमीटर तक पीछा कर उसमें रखी लाखों की शराब को जब्त किया है। चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि मोमासर बॉर्डर के पास राजलदेसर पुलिस द्वारा नाकाबंदी की जा रही थी कि अलसुबह बिना नबरों की पिकअप मोमासर की ओर से आई तथा नाकाबंदी को तोड़कर फरार हो गई। जिस पर पुलिस ने पिकअप का करीब चार किलोमीटर तक राजलदेसर-लाछड़सर सड़क मार्ग पर पीछा किया। लाछड़सर की रोही में पिकअप चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। हैड कांस्टेबल सुरेशकुमार ने जब पिकअप की तलाशी ली, तो उसमें 103 कार्टून ढोला मारू देशी शराब मिली, जिसका बाजार मूल्य तीन लाख रुपए है। पुलिस ने शराब व पिकअप को जब्त कर अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।