Posted inGeneral News

नरेगा कार्यों के समय मे परिवर्तन

मानसून आने के साथ ही राज्य सरकार द्वारा

झुंझुनूं, मानसून आने के साथ ही राज्य सरकार द्वारा महात्मा गांधी नरेगा कार्यों के समय मे परिवर्तन कर दिया गया है। गत 20 अप्रैल को गर्मी के मद्देनजर नरेगा कार्यो का समय प्रातः 6 बजे से दोपहर 1 बजे किया गया था, जिसे अब 16 जुलाई से पूर्व की भांति 9 बजे से 5 बजे कर दिया गया है। प्रातःकालीन समय में 11 बजे तक अपनी टास्क पूरी कर लेने के बाद कार्यस्थल से छुट्टी होने के कारण श्रमिकों के लिये सुविधाजनक होने के कारण जिले में प्रतिदिन 40 हजार श्रमिक नरेगा से जुड़ गए थे। मानसून में पर्याप्त बरसात नही होने तथा तापमान 40 डिग्री के आसपास रहने के बावजूद गर्मी के दौरान कार्यस्थल पर रहने की बाध्यता के चलते श्रमिकों की संख्या में कमी आ गई है। समय परिवर्तन के दो दिन बाद कार्य स्थलों पर 5 प्रतिशत श्रमिक कम हो गये है। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामनिवास जाट ने श्रमिकों की संख्या कम होने की स्थिति में निजी खेतों पर स्वीकृत कार्यो पर अपनी सुविधानुसार समय मे टास्क पूरा करने के लिये नियोजित करने पर जोर दिया है। इसके मद्देनजर इस माह तक 2140 निजी लाभ के काम स्वीकृत किए हैं, जहाँ करीब 16 हजार अतिरिक्त श्रमिकों का नियोजन किया जा सकेगा।