Posted inGeneral News

नव आगंतुक जिला कलेक्टर सीआर मीणा का किया स्वागत

मानव सेवा संस्थान के जिला अध्यक्ष भंवरलाल जांगिड़ के नेतृत्व में आज शनिवार को नए जिला कलेक्टर सीआर मीणा का सर्किट हाउस में स्वागत किया गया। सर्किट हाउस में अध्यक्ष भंवरलाल जांगिड़ ने अभिनंदन के बाद शहर की पार्किंग व्यवस्था, शहर में बढ़ते हुए अपराध तथा श्री कल्याण चिकित्सालय में शौचालय सहित कई परेशानियों को अवगत करवाया। जिससे मरीजों के साथ आने वाले को हो रही असुविधा के बारे में बताया। जिला कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि जो भी परेशानी होगी प्रशासन द्वारा चुस्त दुरुस्त किया जाएगा। शहर में होने वाली समस्याओं से आमजन को मुक्त कराने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।