Posted inGeneral News

नववर्ष 2020 के उपलक्ष्य में पौषबड़ा का किया आयोजन

श्रीपंचमुखी बालाजी महाराज को भोग लगाकर

सीकर,[नरेश कुमावत] सुरेरा बस स्टैंड पर स्थित श्रीपंचमुखी बालाजी महाराज पौषबड़ा कार्यक्रम आज बुधवार को आयोजन किया गया। राहुल कुमार शर्मा ने बताया कि नववर्ष 2020 के उपलक्ष्य में पौषबड़ा का बालाजी महाराज को भोग लगाकर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। आयोजनकर्ता आकाश जैन पुत्र महावीर प्रसाद जैन द्वारा किया गया। वही सुरेरा बस स्टैंड पर दुकानदार व श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।इस तरह नये वर्ष 2020 का जोरदार स्वागत किया। दिनभर श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन किये ।