Posted inGeneral News

नवदीप सिंह जाटोलिया करणीपुरा बने अध्यक्ष

डॉ बी आर अंबेडकर सेवा संस्थान रजिस्टर्ड का यूथ अध्यक्ष

दांतारामगढ़,[अर्जुन राम मुंडोतिया] जिले के दांतारामगढ़ डॉ. बी आर अंबेडकर सेवा संस्थान रजिस्टर्ड दातारामगढ़ संस्थान के अध्यक्ष एडवोकेट जितेंद्र डाणियां व सगचिव धर्मेंद्र विद्यार्थी के नेतृत्व में नवदीप सिंह जाटोलिया को डॉ बी आर अंबेडकर सेवा संस्थान रजिस्टर्ड का यूथ अध्यक्ष बनाया। संस्थान के अध्यक्ष एडवोकेट जितेंद्र डाणियां ने बताया कि उत्कृष्ट कार्य एवं कर्तव्यनिष्ठा को देखते हुए नवदीप सिंह जाटोलिया करणीपुरा को डॉ. बी ,आर अंबेडकर सेवा संस्थान दातारामगढ़ रजिस्टर्ड तहसील स्तरीय कार्य कारिणी में यूथ अध्यक्ष पद पर मनोनित किया गया साथ ही संस्थान आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता है। यूथ अध्यक्ष नवदीप सिंह जाटोलिया ने संस्थान के सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया और साथ ही संस्थान को विश्वास दिलाया कि वह संस्थान के लिए हमेशा निस्वार्थ भाव से कार्य करेंगे । यूथ अध्यक्ष बनने पर उन्हें व्यक्तिगत रूप से एवं सोशल साइट पर प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप काफी मित्रों द्वारा बधाइयां मिली, जिसके लिए उन्होंने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हूए कहा कि आप सभी का प्यार,स्नेह, आशीर्वाद हमेंशा मुझ पर बना रहे।