नवनिर्मित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय का प्रवेश पूजन

मणी मोदी फाउंडेशन ट्रस्ट कलकत्ता के आर्थिक सहयोग से

गुढ़ा गौड़जी,[संदीप चौधरी] कस्बे में मणी मोदी फाउंडेशन ट्रस्ट कलकत्ता के आर्थिक सहयोग से निर्मित राजकीय महाविद्यालय गुढ़ा के विहगम नवपरिसर में मां सरस्वती की भव्य पूजन के साथ आज महाविद्यालय नवीन परिसर में स्थानांतरित हो गया है। जिसका पूजन माननीय राजेंद्र सिंह गुढ़ा विधायक उदयपुरवाटी के कर कमलों से मणी मोदी फाउंडेशन के प्रतिनिधि राम अवतार मोदी के सानिध्य में एवं महाविद्यालय विकास समिति के माननीय सदस्य गण महाविद्यालय प्राचार्य समस्त स्टाफ सदस्य छात्र छात्राएं तथा गुढ़ा के नागरिक बंधुओं की उपस्थिति में पूजन कार्य संपन्न हुआ।