Posted inGeneral News

नवनिर्वाचित सांसद नरेंद्र कुमार खीचड़ का किया स्वागत

राजस्थान पेंशनर समाज ने

आज शनिवार को पेंशनर समाज भवन में राजस्थान पेंशन समाज जिला शांखा द्वारा नवनिर्वाचित सांसद नरेंद्र कुमार खीचड़ का सम्मान किया गया। इस अवसर पर पेंशनर समाज ने सांसद का माला पहनाकर अभिनन्दन किया तथा समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पेंशनर समाज के लोगों का भी सांसद ने माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर नरेंद्र कुमार खीचड़ ने कहा कि पेंशनर हमारे समाज का ही एक अंग है और अब यह बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। समाज के लिए यह पेंशनर समाज के लोग प्रेरणा का काम भी कर रहे हैं। वही पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने रेल सेवाओं के विस्तार के बारे में बताया कि शीघ्र ही झुंझुनू से दिल्ली के लिए ट्रेन दो-तीन महीने में रोजाना के लिए शुरू हो जाएगी अभी सप्ताह में दो बार ही चल रही है। इस अवसर पर पेंशनर समाज के अनेक लोग उपस्थित थे।