महाअष्टमी और महानवमी पर हुआ कन्या पूजन और सवामणी आयोजन
उदयपुरवाटी | कैलाश बबेरवाल सकरायधाम स्थित मां शाकंभरी मंदिर में इस वर्ष भी शारदीय नवरात्र महोत्सव का आयोजन पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ।
इस धार्मिक आयोजन का संचालन मां शाकंभरी सेवा समिति सकरायधाम (रजि.) के तत्वावधान में किया गया।
भक्तों ने लगाए भोग, किया श्रृंगार
नवरात्र के हर दिन भक्तों द्वारा मां शाकंभरी को सिरा-पूरी, फल व अन्य भोग अर्पित किए गए।
मंदिर को फूलों से सजाया गया और रंग-बिरंगी लाइटिंग से रोशन किया गया, जिससे पूरा परिसर भक्तिमय हो गया।
महाअष्टमी और महानवमी पर विशेष आयोजन
महाअष्टमी व महानवमी के दिन कन्या पूजन, सवामणी (बुंदिया व मिक्स फ्रूट्स प्रसादी), और विशेष श्रृंगार किया गया।
भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया और सामूहिक रूप से घी, तेल, चुनरी, सुहाग सामग्री, ड्राय फ्रूट्स व सब्जियां मां को अर्पित की गईं।
सामाजिक सेवा भी बनी प्रेरणा
महोत्सव के दौरान समिति ने आयुर्वेदिक औषधालय सकरायधाम में प्लास्टिक की कुर्सियां भेंट कीं।
इसके साथ ही सकरायधाम स्कूल में लोहे की अलमारी व पंखे भी प्रदान किए गए, जिससे संस्था की सामाजिक सहभागिता भी उजागर हुई।
उपस्थित रहे प्रमुख सदस्य
महा आयोजन के दौरान समिति अध्यक्ष राजेश धानुका (अहमदाबाद), कोषाध्यक्ष संदीप रामुका (उदयपुरवाटी) सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
भक्तों ने महंत श्री दयानाथ जी महाराज के आशीर्वाद से उत्सव को सफलतापूर्वक सम्पन्न किया।