Posted inGeneral News

नवस्थापित सुदर्शन आयुष एजेंसी का उद्घाटन

चूरू में

पूर्व विधायक हाजी मकबूल मंडेलिया ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस कार्यकाल में जिला अस्पताल में पंचकर्म चिकित्सा भवन स्वीकृत करवाया गया था। अब यूनानी चिकित्सालय भवन बनवाया जाएगा। इसके लिए प्रयास कर रहे हैं। वे नगर परिषद के पास नवस्थापित सुदर्शन आयुष एजेंसी के उद्घाटन अवसर पर उपस्थितजन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देसी चिकित्सा पद्धति का कोई विकल्प नहीं है। पूर्व सभापति गोविंद महनसरिया की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष मो. हुसैन निर्बाण, डॉ. महेश शर्मा, आदूराम न्यौल, शिवकुमार ओझा, किशन उपाध्याय, नरेंद्र सैनी, प्रमेंद्र कौशिक व सुभाष कौशिक आदि मौजूद थे। प्रतिष्ठान के संचालक सुबोध मासूम व आशुतोष मासूम ने अतिथियों का स्वागत कर आभार जताया।