राम मंदिर कारसेवा में शहीद हुए कारसेवको की याद में हुतात्मा दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत आज हरि हॉस्पिटल नवलगढ में बजरंगदल ने जिले का दसवां रक्तदान शिविर आयोजित किया। विहिप केंद्रीय मार्गदर्शक मण्डल के सदस्य महामंडलेश्वर अर्जुनदासजी महाराज दादुद्वारा बगड़, विहिप जिला मंत्री सीएम भार्गव, प्रखण्ड मंत्री द्वारकाप्रशाद सोनी, प्रखण्ड बजरंगदल संयोजक अमित सैनी, जाखल खण्ड मंत्री राहुल कस्वां ने भारतमाता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। जिला मंत्री व मुख्य वक्ता भार्गव ने हुतात्मा दिवस कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया। प्रारम्भ में संदीप श्याम मेडिकल स्टोर,जयप्रकाश,मनोज सोलंकी चिड़ावा,कमल चिराना, अनिल झाझड, बजरंग गुर्जर देवीपुराबणी,ताराचंद खटीक लक्ष्मणगढ़, ओमप्रकाश पत्रकार, सोन्थली संयोजक सुरेश प्रजापति, सह संयोजक संदीप जांगिड़ ने रक्तदान कर शिविर का श्री गणेश किया।
समारोह में महाराज अवधेशाचार्य जी लोहार्गल पीठ, महेश चौधरी, गौतम खण्डेलवाल, रोहित सैनी, संजीव सैनी ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्द्धन किया। गौरक्षा प्रमुख मनोज सैनी सहित अनेक कार्यकर्ताओ ने रक्त दान किया। रक्त संग्रहण के लिए ट्रोमा सेंटर एसएमएस जयपुर की टीम ने डॉ महावीर के नेतृत्व में अपनी सेवाएं प्रदान की जिसमे 65 यूनिट रक्तदान हुआ।
नवलगढ में बजरंगदल का रक्तदान शिविर आयोजित
