Posted inGeneral News

सैनी समाज की आवश्यक बैठक आयोजित

जयपुर में आयोजित प्रदर्शन में पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज की निंदा की गई

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] विभिन्न विषयों को लेकर स्थानीय श्री हनुमान पार्क के पास स्थित सैनी समाज अतिथि भवन में सैनी समाज के सभी संगठनों की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। संरक्षक ओमप्रकाश टाक की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सैनी समाज के आगामी कार्यक्रमों की रुपरेखा तैयार की गई। चुरु जिला सैनी (माली) समाज के तहसील अध्यक्ष महेश सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी कार्यक्रमों का विचार विमर्श गणमान्यजनों से किया गया। सैनी समाज द्वारा सालासर बालाजी मेले में पेदल यात्रियों की सेवार्थ मेडिकल वैन का संचालन हर वर्ष किया जाता है। दो वर्ष कोविड महामारी के चलते नहीं हो पाया। इस वर्ष मेडिकल वैन को पुनः संचालित किया जाएगा। बैठक में सैनी समाज को 12 % आरक्षण व 11 सूत्री मांग पत्र की व आंदोलन की चर्चा की गई। जयपुर में आयोजित प्रदर्शन में पुलिस द्वारा बरबर तरह से लाठीचार्ज कर मारपीट व समाज के दर्जनों युवाओं की गिरफ्तारी निन्दनीय है। बैठक में सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए गिरफ्तार समाजबंधुओं को अविलंब रिहा करने की मांग की। इस अवसर पर सैनी समाज कर्मचारी व अधिकारी सेवा संस्थान के अध्यक्ष नन्द किशोर गढवाल, अशोक वर्मा, मोहनलाल राकसिया, कन्हैयालाल गौड़ व विनोद कुमार गौड़, राजेंद्र कुमार टाक, विक्रम सिंह चौहान, ओमप्रकाश खडोलिया, बनवारी लाल खडोलिया, रामेश्वर लाल गढवाल, राजकुमार खडोलिया, सत्यनारायण गौड़, आसकरण भाटी, नगेन्द्र गौड़, मदनलाल गौड़, भरत सुईवाल, पूनमचंद गढवाल, गोविंद प्रसाद गढवाल, तिलोक कम्मा, रवि गौड़, पप्पू गौड़, महावीर प्रसाद गौड़ अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे।