Posted inGeneral News

Rajasthan News : राजस्थान के इस नेशनल हाईवे पर वाहनों की नई गति हुई लागू, आदेश जारी

Rajasthan Highway Speed Limit : जयपुर दिल्ली, जयपुर आगरा और जयपुर बांदीकुई एक्सप्रेस वे से जुड़े मनोहर दौसा नेशनल हाईवे पर लगातार बढ़ते हादसों को देखते हुए जिला कलेक्टर डॉक्टर जितेंद्र सोनी के द्वारा गति सीमा में संशोधन किया गया है। इसको लेकर जिला कलेक्टर के द्वारा अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है। मनोहरपुर दौसा हाईवे के फोरलेन बनने तक यह अधिसूचना प्रभावी रहेगी।

जिला कलेक्टर ने कहा कि इस हाईवे पर लगातार दुर्घटनाएं हो रही है यही वजह है कि यहां गति सीमा लागू किया गया है। मनोहरपुर दौसा हाईवे पड़ता है सीमा के बावजूद तेज गति से वाहन चलान पर पुलिस चालान कार्रवाई करेगी।

नए नियम से हादसा में आएगी कमी

मनोहरपुर दोसा नेशनल हाईवे पर अधिकांश हादसे ओवर स्पीड और ओवरटेक के वजह से हो रहे हैं। बढ़ते हादसों को देखते हुए चिंता बढ़ने लगी है यही वजह है की गति सीमा में संशोधन किया गया है ताकि लगातार होने वाले हादसों पर ब्रेक लगाया जा सके।

9 महीने में 61 हादसे हुए

अमरपुर दौसा नेशनल हाईवे पर ओवर स्पीड के वजह से पिछले 9 महीने में 61 हादसे हो चुके। इसमें 59 लोगों की मौत हो चुकी है और 86 लोग घायल हो चुके हैं। यूपी और एमपी से खाटू श्याम जी जाने वाले ज्यादातर लोग इन हादसों के शिकार हुए हैं और कई लोगों का तो पूरा परिवार ही उजड़ गया है।

नया स्पीड नियम लागू करने से राजस्थान के इस हाइवे पर हादसा की संख्या में कमी आएगी। इससे लोग सुरक्षित यात्रा कर पाएंगे और सफर के दौरान किसी भी तरह की समस्या नहीं होगी।