Posted inGeneral News

निर्दलीय प्रत्याशी दलीप कृष्णियां को नोटिस जारी

निर्दलीय प्रत्याशी दलीप कृष्णियां को रिटर्निंग अधिकारी झुंझुनू ने नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। एसडीएम अलका विश्नोई ने बताया कि निर्दलीय प्रत्याशी ने 25 नवम्बर को समाचार पत्र में 25 नवम्बर को प्रातः 11.15 बजे कैम्ब्रीज कोचिंग संस्थान, चूरू रोड पर कार्यालय खोलने का विज्ञापन प्रकाशित करवाया था, जिसकी इनके द्वारा किसी प्रकार की अनुमति प्राप्त नहीं की गई। जो आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की श्रेणी में आता है। उन्होंने प्रत्याशी को नोटिस जारी कर 27 नवम्बर को प्रातः 11 बजे तक अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।