Posted inGeneral News

निर्दलीय प्रत्याशी सतवीर कृष्णियां के समर्थन मे उतरी भीम आर्मी

मण्डावा विधानसभा चुनाव में

मण्डावा, विधानसभा चुनाव में भीम आर्मी निर्दलीय प्रत्याशी सतवीर कृष्णियां को अपना समर्थन देगी। उक्त जानकारी जिला मुख्यालय स्थित खाना-खजाना रेस्टोरेंट में आज रविवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर भीम आर्मी ने दी। प्रेस वार्ता में निर्दलीय प्रत्याशी सतवीर कृष्णियां को समर्थन देकर भीम आर्मी के बैनर तले चुनाव लड़ाने की घोषणा की गयी। वक्ताओं ने कहा कि भाजपा व कांग्रेस के राज में दलित उत्पीडऩ, मॉब लिचिंग, बलात्कार जैसी घटनाओं को दोनों सरकारें रोकने में विफल रही है इसलिए भीम आर्मी और सभी बहुजन संगठन ने मिलकर कांग्रेस व भाजपा के खिलाफ अपना प्रत्याशी उतारा है। प्रेस वार्ता में भीम आर्मी प्रदेश अध्यक्ष अनिल, जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र मेघवाल, राष्ट्रीय किसान मौर्चा जिलाध्यक्ष बलबीर सहित भीम आर्मी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजुद रहे।