Posted inGeneral News

निर्जला एकादशी पर उपवास कर किया दान पुण्य

राहगीरों को शरबत पिलाया

सिंघाना [हर्ष स्वामी ] निर्जला एकादशी के उपलक्ष पर कस्बे में दान पुण्य का दौर चला जगह-जगह पानी, शरबत व ठण्डा पेय पिलाया जा रहा है। सिंघाना पत्थर मण्डी, हरिदास मार्केट में मोहल्ले वासियों ने राहगीरो को गन्ने का जूस पिलाया तथा ग्रामीणो के साथ पशुओं को भी तरबुज खिलाया गया। वहीं मंदिरो में भी महिलाओं की भीड देखने को मिली। महिलाए दान करके पुण्य कमा रही है। साथ ही महिलाओं ने निर्जला एकादशी पर उपवास भी रखा हुआ है। वहीं बाजार में अपना ई मित्र संचालक विक्रम सिंह ने भी ग्रामीणों को ठंडा पेय पिलाया। इस मौके पर ओम प्रकाश नेहरा, नरेश, मुन्ना स्वामी, मनजीत, दीनदयाल, संतोष, गुड्डू, अजय जांगिड़ ने कार्यक्रम में सहयोग किया।