Posted inGeneral News

निरोगी राजस्थान अभियान के तहत प्रभात फेरी निकाली

सुरेरा कस्बे में

सीकर,[ नरेश कुमावत] सुरेरा कस्बे में निरोगी आज राजस्थान सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने पर प्रभात फेरी निकाली गई। उपस्वास्थ्य केंद्र सुरेरा एएनएम मंजू देवी ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुरेरा, राजकीय उच्च प्राथमिक बालिका विद्यालय सुरेरा के छात्र छात्राओं द्वारा नशा मुक्ति, साफ सुथरा स्वास्थ्य अच्छा रखने के बारे में नारे लगाये। उपस्वास्थ्य केंद्र के सामने से प्रभात फेरी रवाना होते हुए गाँव के विभिन्न स्थानों से होकर वापस उपस्वास्थ्य केंद्र पहुँची। इस रैली सरपंच छीतरमल मीणा,कम्पाउडर जटाशंकर शर्मा, मन्नाराम ,पीटीआई रमेश कुमार योगी, बनवारी लाल कुमावत, विश्वनाथ शर्मा, राजकीय उच्च प्राथमिक बालिका विद्यालय सुरेरा प्रधानाध्यापिका गोदावरी मीणा ,कमलनायन शर्मा,ओमप्रकाश वर्मा आंगनवाड़ी केंद्र नम्बर दो आशा सहयोगनी पार्वती देवी, सहित अनेक लोग व विद्यालय स्टाफ उपस्थित थे।