Posted inGeneral News

खाटूश्यामजी पुलिस ने की रींगस से खाटूधाम की पदयात्रा

मेले के सफल संचालन की बाबा से मांगी मुराद

थानाधिकारी रिया चौधरी के नेतृत्व में की निशान पदयात्रा

खाटूश्यामजी,( विनोद धायल) खाटूश्यामजी पुलिस महकमें ने मंगलवार को अलसुबह रींगस से खाटूधाम की निशान यात्रा कर बाबा श्याम से कस्बे की और वार्षिक लक्खी मेले की सफल खुशहाली की बाबा श्याम से कामना की।थानाधिकारी रिया चौधरी के नेतृत्व में पुलिस के जवानों ने प्रातः छः बजे रींगस से निशान पदयात्रा लेकर रवाना हुए।पुलिस निशान जत्थे के खाटू श्यामजी के श्याम तोरणद्वार पर पहुंचने पर लोगों ने माला पहनाकर स्वागत किया।इसके पश्चात थानाधिकारी रिया चौधरी के नेतृत्व में कतारबद्ध होकर बाबा श्याम के दर्शन किये तथा आगामी माह मे आयोजित होने वाले फाल्गुन मेले के सफल संचालन व सुख शांति की कामना की।इस अवसर पर एचएम रामकुमार, जगदीश प्रसाद,जुगन,प्रेम कुमार, विनोद,प्रमोद सहित पुलिस जवान साथ थे।