Posted inGeneral News

नि: शुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन

बेरला गाँव में

सूरजगढ़(के के गाँधी) बेरला गाँव में स्व. देवकरणजी बोहरा परिवार लोटिया की तरफ से प्राचार्य राम प्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का उद्धाटन किया गया। उद्धाटन समारोह में मुख्य अतिथि डीवाईएसपी रघुवीरसिहं चिड़ावा व अशोक मालानी थे। विशिष्ट अतिथि निवर्तमान सरपंच वीरसिहं खरड़िया, मोतीलाल यादव, डा. दिनेश, राजेश गोदारा, वैद्य महावीर प्रसाद, सांवरमल शर्मा, वैद्य रोहितास वर्मा, राजेन्द्र लोहान थे। दिनेश शर्मा लोटिया ने सभी अतिथियों का माला व शाल ओढाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन जगदेव खरड़िया ने किया। इस अवसर पर जगत खरड़िया, सुबेसिहं, रामस्वरुप, दिनेश, भैंरुराम, लखीराम, रामप्रसाद शर्मा, महेन्द्र चौधरी चिड़ावा, यादराम, धनपति देवी, मोटा देवी, संतोष, किताबो, वेदकौर आदि उपस्थित थे।