Posted inGeneral News

नॉन कोविड रोगियों को चिकित्सा सुविधा

जिला कलक्टर नायक ने सीएमएचओ डॉ. भंवरलाल सर्वा को किया निर्देशित

चूरू, जिला कलक्टर संदेश नायक ने सीएमएचओ डॉ. भंवरलाल सर्वा को निर्देशित किया है कि वे जिला चिकित्सालयों एवं अन्य चिकित्सा संस्थानों पर नॉन कोविड रोगियों को अविलम्ब समस्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। जिला कलक्टर ने कहा है कि वर्तमान में कोविड-19 रोगियों को ट्रिपल लेयर डेडिकेटेड संस्थानों के अन्तर्गत अन्य संदिग्धों को क्वेरेंटाईन संस्थानों में रखने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा है कि नॉन कोविड रोगियों हेतु अन्य चिकित्सा संस्थानों में परामर्श/ उपचार जांचों की व्यवस्थाएं पूर्व की भांति नियमित एवं सुचारू रूप से किया जाना आवश्यक है, इस हेतु निजी चिकित्सा संस्थानों को भी पाबंद किया जाये।