Posted inGeneral News

नौवे दिन बाजार रहे बंद, कल से लागू होगी विशेष व्यवस्था

फतेहपुर शहर में

फतेहपुर शेखावाटी, [ बाबूलाल सैनी ] फतेहपुर शहर में धारा 144 के साथ लगातार नोवे दिन सोमवार को भी फतेहपुर के बाजार रहे पूर्णतया बंद नजर आए व छतरिया बस स्टैंड कुछ हिस्सों में खुला नजर आया। कल से मंगलवार को मार्केट में 3 भाग बनाए गए। जिसमें कल से एक भाग के मार्केट को खोला जाएगा। दुकानदारों की रिपोर्ट नेगेटिव पाए जाने के बाद ही उन्हें अपने प्रतिष्ठान खोलने की अनुमति प्रदान की जाएगी। बिना जांच प्रतिष्ठान खोलने पर उन पर प्रशासन सख्त से सख्त कार्यवाही करेगा। एक सप्ताह तक इसी तरह से एकान्तर क्रम में बाजार खोले जायेगे। वही कुछ बैंक बंद देखे गए तो कुछ बैंक 3 स्टाफ के साथ खुले नजर आए। बैंकों में भी धारा 144 के तहत ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टैन्सिंग के साथ अंदर प्रवेश करने दिया गया। फतेहपुर शहर में पिछले लगातार बढ़ते करोना के प्रभाव को देखते हुए मार्केट में जगह-जगह पुलिस कर्मी तैनात रहे व जगह-जगह बैरिकेट्स किए गए तथा मार्केट में बिना मास्क नजर आने पर कई लोगो के चालान भी बनाए गए।