Rajasthan Roadways Joudhpur News : राजस्थान से इस वक्त ग्रामीण इलाको के लिए बाड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे कि दशक बाद कई ग्रामीण इलाकों का सफर आसान होने वाला है। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (Rajasthan Roadways) की ओर से लंबे अरसे से बंद पड़े ग्रामीण रूटों पर बस सेवा का संचालन शुरू कर दिया गया है। ग्रामीण रूटों पर बसें चलने से यात्रियों को लाभ मिल रहा है वहीं बसों में अच्छा खासी सवारी भी देखि जा रही है। ऐसे में रोडवेज प्रबंधन ने जिले के अन्य गांवों को भी शहर से जोड़ने की तैयारी कर ली है। रोडवेज प्रबंधन की ओर से करीब 10 ग्रामीण रूटों का प्रस्ताव तैयार कर मुख्यालय को भेजा जाएगा।
आठ रूटों पर बसों का संचालन शुरू
जानकारी के लिए बता दे कि रोडवेज प्रबंधन की ओर से जिले के आठ रूटों पर बसों का संचालन शुरू किया जाना था। मुख्यमंत्री की ओर से प्रदेशभर में बस संचालन को हरी झंडी दिखाए जाने के बाद जोधपुर में पांच रूटों पर बसों का संचालन शुरू किया गया, जबकि तीन रूटों पर बसों के संचालन का अभी इंतजार है।
रोडवेज प्रशासन पीपीपी मॉडल पर चला रहा है बसें
जानकारी के लिए बता दे कि राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुरूप रोडवेज सेवा से वंचित गांवों को शहरों से जोड़ने के लिए रोडवेज प्रशासन पीपीपी (पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल पर बसें चला रहा है। ग्रामीण रूटों पर चलने वाली रोडवेज बसें केसरिया रंग में रंगी हुई हैं। बसों का संचालन रोडवेज बस स्टैंड से ही किया जा रहा है।
यात्रियों को मिलेगा लाभ
जानकारी के लिए बता दे कि इन बसों में यात्रियों को रोडवेज की ओर से मिलने वाली सभी रियायती सुविधाएं मिलेंगी, जिनका भुगतान रोडवेज द्वारा किया जाएगा।