Posted inGeneral News

एनएसएस अधिकारी ने किए मास्क वितरण

लगभग 250 मास्क अपने हाथ से सिलाई कर किए तैयार

श्रीमाधोपुर,[महेन्द्र खडोलिया] ग्राम रणी की डा.चन्द्रप्रभा निठारवाल असिस्टेंट प्रोफेस, एस एन के पी कॉलेज नीमकाथाना ने घर पर ही रह कर समय का सदुपयोग किया और लगभग 250 मास्क अपने हाथ से सिलाई कर तैयार किए और इस कोरोना महामारी में अपना योगदान दे रही है। वर्तमान में नीमकाथाना में पदस्थापित है और एनएसएस अधिकारी भी है। इन मास्क का वितरण भी गावड़ी मोड़, संतोषी माता मन्दिर के आसपास के ईलाके में जरूरतमंद लोगों को किया और आगे भी मास्क तैयार कर अस्पतालकर्मियों और पुलिसकर्मियों आदि को वितरित करेंगे।